मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गैंबिट गैंबलर्स की टीम ने जीएस चेस लीग सीजन-4 का खिताब जीत लिया है। दूसरे स्थान पर चेस वारियर्स की टीम रही। वहीं, रुक राईडर्स की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बालूघाट स्थित चेस एकेडमी में शुक्रवार को खेले गए अंतिम चक्र की बाजी में गैंबिट गैंबलर्स की टीम ने चेस वारियर्स को 2-1 से पराजित किया। अंतिम चक्र की बाजी में प्रथम बिसात पर चेस वारियर्स के रितेश कुमार ने गैंबिट गैंबलर्स के समायरा को मात देकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरी बिसात पर गैंबिट गैंबलर्स के रोहण कुमार ने चेस वारियर्स को पराजित कर गेम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। वहीं, तीसरी बिसात पर गैंबिट गैंबलर्स के कप्तान आदर्श राज ने अपने मोहरे का सुंदर तालमेल बैठाते हुए चेस वारियर्स के अरमान सोनी को मात दे दिया और टीम को 2-1...