भदोही, जनवरी 4 -- भदोही, संवाददाता। कानून व्यवस्था बनाए रखने को एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन पर चल रहे विशेष अभियान में औराई पुलिस ने एक गैंगलीडर एवं सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हसलि कर ली है। एसपी ने बताया कि गैंग लीडर राकेश कुमार निवासी उपरौठ थाना औराई एवं गैंग के सदस्यों का एक संगठित गिरोह है। जो अपने एवं अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक एव अनुचित दुनियावी लाभ के लिए साजिश के तहत चोरी, नकबजनी, जैसे अपराध कारित कर धन अर्जित करते हैं। इस गिरोह की सक्रियता जिला स्तर पर है। इनके भय व दहशत से समाज का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराने अथवा गवाही देने का साहस नहीं जुटा पाता है। इनका स्वछन्द रूप से विचरण करना समाज एवं लोकहित में नहीं है। थाना औराई में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनि...