फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना नगला खंगर पुलिस ने गैंगलीडर अभियुक्त की लाखों रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिंह की 60030880 रुपये की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्यवाही धारा 14(1) के तहत की। पुलिस ने बताया गैंगलीडर अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गम्भीर अपराध कारित कर अवैध चल अचल सम्पत्ती अर्जित है। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगलीडर की 9,97,09600 रुपये की संपत्ति 16 जनवरी 2024 को कुर्क की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...