लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- हैदराबाद थाना पुलिस ने कई मामलों के दो आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गोला कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर निवासी सलमान उर्फ डब्लू व हारून उर्फ राजू उर्फ मामू के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसओ सुनील मलिक ने बताया कि सलमान उर्फ डब्लू के विरुद्ध गोला, पलिया, हैदराबाद में आबकारी, दहेज एक्ट, एनडीपीएस आदि के 12 मामले इसी प्रकार हारून के विरुद्ध गोला हैदराबाद में विभिन्न प्रकार के चार मामले पहले से दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...