लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- थाना मझगईं व राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के घर पर छापेमारी करते हुए आरोपी के नाम दर्ज तीन लाख 50 हजार रूपए के ई रिक्शा को सीज कर कुर्की करने की कार्यवाही की गई है। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को तहसीलदार ज्योति वर्मा, मझगईं थाना प्रभारी राजू राव व गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीमों ने हुलासीपुरवा गांव पहुंचकर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही उसको जब्त किया है। आरोपी वेदराम पुत्र गंगाराम निवासी हुलासीपुरवा का एक ईरिक्शा एक लाख रूपए की कीमत का है, जबकि एक बजाज मैक्सिमा आटो रिक्शा दो लाख 50 हजार रूपए की कीमत का कुर्क कर जब्त किया गया है। अरोपी पर करीब चार मुकदमें जहरीली शराब बनाने व बेंचकर अवैध संपत्ति अर्ज करने के हैं। जबकि गैंग...