लखीमपुरखीरी, मई 3 -- पलियाकलां। एसपी के निर्देशन पर वाहन व अन्य चोरी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्व में ई-रिक्शा चोरी करने जैसे संगीन अपराध में संलिप्त आरोपी जफर शाह पुत्र पप्पू शाह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर थाना पलिया में चोरी के विभिन्न मामले पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी गैंग का सरगना है जो कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चोरी करने जैसे जंघन्य अपराध को अंजाम देने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...