भदोही, अगस्त 30 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित को दबोचने का काम किया। उसे थाना क्षेत्र के अलुआ से गिरफ्तार किया गया। शातिर अपराधी/गैंग लीडर मुलायम उर्फ बाबा बिन्द उर्फ जयश्री कृष्ण निवासी सरकारीपुर नई बस्ती पीपरगांव थाना ज्ञानपुर गैंग चलाने का काम करता है। गिरोह का सदस्य बाबूल गौतम निवासी आलुआ नई बस्ती थाना ज्ञानपुर अपराधों में शामिल रहता था। प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम से संबंधित अभियुक्त बाबुल गौतम उर्फ बबलू को घर पर होने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एकलाख खां, कैलाश प्रजापति, भूपेन्द्र राय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...