बरेली, दिसम्बर 11 -- बरसेर। सिरौली पुलिस ने गैंगस्टर व गोतस्करी के अभियुक्त को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार शाम उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह गश्त व चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गैंगस्टर व पशु तस्करी करने वाला एक व्यक्ति किसी घटना की फिराक में बैठा है, उसके पास तमंचा भी है। पुलिस ने जंगबाजपुर हरदासपुर तिराहे के पास से इरशाद खां निवासी हरदासपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व एक कारतूस बरामद मिला है। उस पर गैंगस्टर व पशु क्रूरता के पांच मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...