सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सुलतानपुर। गैंगस्टर की कार्रवाई की जद में आए सजायाप्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना और अन्य को प्रशासन से राहत नहीं मिल पाई है। 17 जुलाई 2020 को प्रशासन की ओर से की गई संपत्ति कुर्की की कारवाई के विरूद्ध जितेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, सावित्री सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह एवं राणा प्रताप सिंह की ओर से दाखिल याचिका डीएम कुमार हर्ष ने खारिज कर दी है। याचिका में संपत्तियों को गलत तरीके से कुर्क करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया गया था। डीएम ने मामले को गैंगस्टर की विशेष दीवानी अदालत को संदर्भित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...