हापुड़, जनवरी 12 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बाबूगढ़ थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने आमजन से आरोपी के संबंध में कोई जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी हर्षित के खिलाफ थाना बाबूगढ़ पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी मुकदमें में लगातार फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के काफी प्रयास कर रही है। उन्होंने आमजन से आरोपी के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...