लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। विकासनगर पुलिस ने बुधवार को 10 हजार के इनामी गैंगस्टर शैव्य श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी दिनों से वांछित था। विकासनगर एसओ आलोक सिंह के मुताबिक मूलत: गोसाईंगंज के कासिमपुर बिरूहा निवासी व हालपता विकासनगर सेक्टर-3 निवासी शैव्य श्रीवास्तव उर्फ राहुल बाबा शातिर अपराधी है। यह अपने गैंग के साथ लूट जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर धन अर्जन करता है और लोगों में डर पैदा करता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। साथ ही उसपर 10 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...