हरदोई, अप्रैल 5 -- पाली। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि दो अभी फरार हंै। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि शाहाबाद थाना प्रभारी ने 17 मार्च 2025 को शाहाबाद थाना में पांच लोगों के विरुद्ध आर्थिक व भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रूप से गिरोह बनाकर लूट, चोरी करने जैसे जघन्य अपराध करने समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने के सम्बंध में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज कराया था। उक्त मामले की विवेचना पाली थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। शुक्रवार रात में एसओ सोमपाल गंगवार, कांस्टेबल शैलेन्द्र, रविकांत ने गिरोह के सदस्य सलमान निवासी जमूरा थाना मंझिला को धर दबोचा। सलमान की गिरफ्तारी हेतु एसपी नीरज जादौन ने दस हजार रुपये का इनाम घोष...