औरैया, नवम्बर 22 -- पुलिस की सख्त कार्रवाई के आगे अपराधियों की दादागिरी बेअसर होती दिख रही है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर बदमाशों को थाना बिधूना पुलिस ने शनिवार दोपहर दबोच लिया। कई मुकदमों में नामजद ये अपराधी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे और इलाके में दहशत का माहौल बनाए हुए थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू के नेतृत्व में टीम उपनिरीक्षक मेवालाल, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ शुक्ला, कांस्टेबल भूपेंद्र तथा चालक अजय सरकारी मोबाइल वाहन और इंसास राइफल से लैस होकर क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बेला नदी तिराहा पुल के पास घेराबंदी की गई। लगभग 1.35 बजे दोनों आरोपी पुलिस को देखते ही भागने की फिराक में थे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दीपक जाटव निवासी रतनपुर बंथरा और हैप्पी सिंह निव...