प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी हरिशंकर केसरवानी, हथिगवां के लक्ष्मणपुर जहानाबाद गांव निवासी पारस नाथ यादव, लल्लूराम यादव, राम लखन यादव उर्फ दिल्ली के खिलाफ हथिगवां पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। उसी मामले में मंगलवार को दरोगा बनवारीलाल पाल, बीट आरक्षी अजीत यादव ने चारों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने चारों को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। एसपी डॉ.अनिल कुमार ने दरोगा बनवारी लाल पाल और बीट आरक्षी अजीत को इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...