सोनभद्र, जनवरी 27 -- ओबरा। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर के आरोपी हिफाजत हुसैन उर्फ बाबा, निवासी कनहरा का एक स्वराज ट्रैक्टर कुर्क कर लिया। जिसकी कीमत पांच लाख 25 हजार के करीब है। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने नौ जनवरी को कुर्क करने का आदेश दिया था। अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशी को मिला बराबर वोट म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में स्थित सभागार में सोमवार को सफाईकर्मी ब्लाक संघ म्योरपुर के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद मत गणना हुई। चुनाव में कुल 103 मतदाताओं में से मात्र 96 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर आशिक अली व सुरेश बराबर बराबर 48-48वोट प्राप्त किया। वही मंत्री पद के लिए संतोष कुमार ने 52 मत प्राप्त कर ओमप्रकाश को पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर स...