गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने लूट के आरोपित की स्कूटी को गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया है। शाहपुर के आवास-विकास कॉलोनी में रहने वाले आरोपित मयंक कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध रामगढ़ताल थाने में लूट व गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में मयंक त्रिपाठी के विरुद्ध रामगढ़ताल थाने में लूट का दो मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी। जिलाधिकारी की अनुमति पर मयंक की 80 हजार रुपये कीमत की स्कूटी को नायब तहसीलदार देवेन्द्र यादव व रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने शुक्रवार को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...