संतकबीरनगर, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। दुधारा पुलिस ने आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अर्जित की गई एक गैंगस्टर की 33,76,358 रुपये की संपत्ति गुरुवार को जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की। अब तक पुलिस आरोपी, उसकी पत्नी व रिश्तेदारों के नाम से अर्जित की गई करीब तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है। सीओ सदर अजीत चौहान ने बताया कि अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिकू मिश्रा उर्फ बाबा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल हालमुकाम मोहल्ला भिटवा टोला खलीलाबाद के खिलाफ 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद तथा समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 का केस कोतवाली में दर्ज है। अभियुक्त के जरिए अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से अपने नाम पंजीकृत मकान मकान गाटा सख्या 160 में पक्का मकान एवं बाउंड्रीवाल का निमार्ण कराया गया थ...