फिरोजाबाद, जुलाई 2 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त की लाखों रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। थाना रसूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त मायाराम की मूल्य 4 लाख 23 हजार तीन सौ रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। जनपद पुलिस आदतन अपराधियों पर लगातार धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त मायाराम ने लगातार अपराध को अंजाम दे कर अवैध चल अचल सम्पत्ति अर्जित की है। मायाराम पुत्र माणिक चंद्र निवासी दतौजी की जनपद आगरा तहसील बाह के गांव सेरव में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...