प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- गैंगस्टर की पत्नी रीना मिश्रा के घर से बरामद दो करोड़ से अधिक की नकदी को पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सरकारी खजाने में जमा कराया। मामले को लेकर काफी चर्चा रही। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव निवासी जेल में बंद गैंगस्टर राजेश मिश्र की पत्नी रीना मिश्रा के खिलाफ भी गैंगस्टर समेत आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले महीने छापेमारी के दौरान 2.01 करोड़ की नकदी और गांजा, स्मैक आदि बरामद किया था। जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर आरोपित रीना मिश्रा के घर से बरामद नकदी को जब्त करने का आदेश दिया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मानिकपुर पुलिस ने बरामद नकदी को सरकारी खजाने में जमा कराया। इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह ने बताया जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बरामद दो करोड़ से अधिक की नकदी को सरकारी खजाने में जमा कराया गया...