प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा और बाघराय थाने में कई मुकदमों में वांछित गैंग लीडर की कार को पुलिस ने कुर्क कर लिया। रविवार शाम कुर्की की कार्रवाई कर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी। बाघराय थानाक्षेत्र के सकरदहा गांव निवासी शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह के खिलाफ कुंडा कोतवाली में भारी मात्रा में बरामद शराब सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने शेखर उर्फराज प्रताप के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंगस्टर घोषित होने के बाद पुलिस कई कार्रवाई कर चुकी है। उसी मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधिक स्रोतों से खरीदी गई उसकी कार (जिसकी कीमत लगभग पांच लाख) को कुर्क करने का आदेश दिया। मामले के विवेचक कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित व बाघराय एसओ श्रवण कुमार ने रविवार देर शाम शेखर उर्फ राज प्रताप की कार को कुर्क कर लिया। ...