लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- पलिया पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अनमोल गुप्ता के 52 लाख 60 हजार रूपए की कीमत के मकान को कुर्क करते हुए सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। साथ ही उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज 90 हजार की स्कूटी को भी पुलिस ने सीज किया है। बैंडबाजे के साथ ई-रिक्शा के जरिए प्रचार कर पूरे मोहल्ले में भ्रमण करने के बाद एसएसबी के डाॅग स्क्वायड संग पुलिस ने कार्रवाई की है । शनिवार को तहसीलदार ज्योति वर्मा, सीओ यादवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, पलिया कोतवाल पंकज त्रिपाठी, मझगईं कोतवाल राजू राव, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विजयेंद्र कुमार समेत डाॅग स्क्वायड, एसएसबी जवानों व भारी पुलिस बल के साथ पलिया के थारूपुरवा में छापेमारी की गई। अनमोल गुप्ता पुत्र लाला उर्फ शिवकुमार गुप्ता के घर पर पुलिस ने छाप...