गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- लोनी। लोनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को निठोरा अंडरपास से गैंगस्टर ऐक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके प्लाट बेचने, पैसे हड़पने व धमकी देने के मुकदमे दर्ज है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने निठौरा अंडरपास के पास से आफताब निवासी अपर कोट लोनी व मोहम्मद वसीम निवासी जमालपुरा लोनी को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ साथियों के साथ मिलकर प्लाट बेचने के नाम पर लोगों के पैसे हड़पने, धमकी देने, प्लाट पर कब्जा करने के दो मामले व गैंगस्टर ऐक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। दोनों धोखाधड़ी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...