हरिद्वार, सितम्बर 28 -- जमीनों और ट्रस्ट की संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को ज्वालापुर और बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज निवासी गोविंदपुरा, दिल्ली, सुनील कत्याल उर्फ कालिया निवासी कलानौर, रोहतक हरियाणा और रोहताश निवासी शिवधाम ट्रस्ट श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार के रूप में हुई है। जबकि फरार तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। 26 सितंबर को कोतवाली ज्वालापुर में उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि हरियाणा के रोहतक निवासी गुलशन नारंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन और ट्रस्ट की संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचता है। विरोध करने वालों...