सीतापुर, अगस्त 18 -- लहरपुर। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम समोदीडीह थाना तंबौर निवासी सरोज जो कि कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत वांछित चल रहा था उसे सोमवार को सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह, भदफर चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा व पुलिस टीम ने ग्राम खनियापुर चौराहे के निकट बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित सरोज एक शातिर अपराधी है जो कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था उसे बंदी बना कर न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...