सहारनपुर, मई 5 -- बेहट कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के केस में वांछित चल रहे चार अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के केस में वांछित चल रहे इरफान पुत्र बशीर व फैजान उर्फ रुला पुत्र जरीफ निवासी मोहल्ला सड़कपार कस्बा बेहट, महारुफ उर्फ मारुफ पुत्र सईद निवासी मोहल्ला कस्साबान कस्बा बेहट, अनीस पुत्र लतीफ निवासी गांव टोली कोतवाली बेहट को गिरफ्तार किया गया है। महारुफ उर्फ मारूफ के खिलाफ बेहट कोतवाली में पूर्व में चार, इरफान के खिलाफ दो, फैजान के खिलाफ दो और अनीस के खिलाफ तीन केस दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...