हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी। थाना मुखानी क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पंकज वर्मा को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पनियाली निवासी पंकज वर्मा एवं तरुण राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सह आरोपी तरुण राजपूत को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पंकज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। काफी प्रयासों के बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने उसे धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...