रांची, मार्च 17 -- रांची, संवाददाता। पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के क्रियाकर्म में जेल में बंद उसका भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू शामिल नहीं हो सकेगा। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने सोमवार को उसकी ओर से क्रियाकर्म में शामिल होने को लेकर दाखिल औपबंधिक जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी है। याचिकाकर्ता ने अमन साहू के मारे जाने की खबर के बाद उसके वकील ने 11 मार्च को भाई के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की थी। आकाश साहू वर्तमान में एनआईए कांड संख्या 1/2021 से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है। एनआईए ने उसे अमन साहू मामले में संलिप्त होने के आधार पर 6 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। उस पर टेरर फंडिंग के पैसे से फॉर्च्यूनर कार खरीदन...