मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ/फलावदा राहवती गांव में गैंगवार के बाद चर्चा में आए हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ गोलू की तलाश में गांव में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। फलावदा थाने का हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ गोलू गैंगवार के बाद सुर्खियों में है। पुलिस की नजर में वह भूमिगत था। पुलिस से बचने की कवायद में उसके दूसरे राज्य में पनाह लिए जाने की चर्चा है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस फलावदा थाने में ही दर्जन भर मुकदमे बता रही है। पुलिस अधिकारियों ने गोलू की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगा रखा है। फलावदा पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिलेभर की पुलिस गोलू को तलाश कर रही है लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...