हरिद्वार, अगस्त 12 -- पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और छत से धक्का देकर नीचे फेंकने के मामले में फरार दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी नाबालिग हैं और पथरी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पीड़िता के परिजनों की शिकायत में इन दोनों के नाम भी शामिल हैं। पथरी पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद को वारदात के 15 घंटे के भीतर अगले ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीती नौ अगस्त को सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग को छत से धक्का देने का मामला सामने आया था। गुस्साए ग्रामीणों ने रात को फेरुपुर चौकी का घेराव कर डाला था। पीड़िता के परिजनों ने अरविंद और अन्य दो अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...