वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर की युवती से गैंगरेप के आरोप में दर्ज मुकदमे में गठित एसआईटी ने गुरुवार को बयान दर्ज किया। डीसीपी क्राइम के कार्यालय में वीडियोग्राफी कर युवती का बयान लिया गया। इस दौरान युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। अफसरों ने कई सवाल भी किए। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव एवं एसआईटी में शामिल अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। हालांकि बयान के दौरान केवल अफसर ही उपस्थित थे। युवती के अलावा उसके पक्ष से एक अन्य का भी बयान लिया गया। जांच के क्रम में गिरफ्तार 14 आरोपियों का बयान पहले ही ले लिया गया है। युवती की तीन सहेलियों का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। एफआईआर में जिन जगहों का जिक्र किया गया है, वहां के 50-50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिये गए हैं। ...