कौशाम्बी, मई 2 -- सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गांव की अंजली उर्फ अंजुला उर्फ फुग्गा पुत्री मुन्ना लाल सोनकर के खिलाफ सितम्बर 2024 में कोखराज थाने पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। दुष्कर्म करने के आरोपियों की उस पर मदद करने का आरोप था। आरोपी युवती का परिवार इन दिनों कोखराज इलाके के टेंढ़ीमोड़ शहजादपुर में रह रहा है। एफआईआर के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी युवती को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...