बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। युवती के साथ गैंगरेप के आरोप में कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नामजद मुख्यारोपी को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। बस्ती से गई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह गिरफ्तारी की। इसके बाद आरोपी को मुंबई के न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर बस्ती लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी प्रिंस को टीम ने मुंबई से पकड़ लिया गया है। ट्रांजिट रिमांड पर उसे बस्ती लाया जाएगा। कलवारी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। तहरीर में बताया था कि वह पुरानी बस्ती के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। आरोप है कि जनवरी 2022 में पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस नाम के एक युव...