रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- गदरपुर। थाने के निकट मुख्य बाजार में गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक भिड़ गई, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रविवार को निकटवर्ती ग्राम रोशनपुर निवासी सर्वजीत सिंह अपनी पत्नी हरपिंदर कौर के साथ बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे पसियापुर में माथा टेकने गए थे। दोपहर करीब तीन बजे वापसी के दौरान नगर के मुख्य बाजार थाने के निकट उनकी बाइक गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। इसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...