रायबरेली, नवम्बर 10 -- खीरों,संवाददाता। रायबरेली-उन्नाव मार्ग पर थाना क्षेत्र के राजू नगर के पास रविवार को गेंहू लादकर जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर समेत लोग बाल-बाल बच गए। उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव से गेहूं लादकर लालगंज मंडी जा रहा पिकअप देर शाम सात बजे के लगभग हाईवे पर अचानक एक छुट्टा मवेशी के सामने आने से अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में ड्राइवर सूरज पुत्र मेड़ीलाल, अंकित पुत्र पुत्तीलाल, विमलेश पुत्र रामसहाय व एक अन्य साथी समेत चारो लोग बाल-बाल बच गए। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पलटी हुई पिकअप को हाईवे से हटवा दिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...