सोनभद्र, अगस्त 10 -- महुली। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में रविवार की भोर गाय को बचाने में गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। ट्रक इलाहाबाद से झारखंड की तरफ जा रहा था। इलाहाबाद से गेहूं लदा एक ट्रक झारखंड की तरफ जा रहा था। रविवार की भोर लगभग चार बजे ट्रक जैसे ही विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के समीप दुद्धी-विण्ढमगंज मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान उसके सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर गई और सड़क के किनारे 10 फिट नीचे खेत में पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इससे ट्रक में लदा गेहूं खेत में भरी पानी से भींग गया। ट्रक के चालक और खलासी ट्रक को निकलवाने के प्रयास में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...