प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- गेहूं बोए खेत में नहर का पानी काटने से कुछ दिन पहले बोई गई करीब डेढ़ बीघे की फसल पानी में डूब गई। जिससे किसान को दोबारा गेहूं बोना पड़ेगा इस चिंता में वह परेशान हैं। बिहार इलाके के देवगलपुर गांव निवासी गिरिजा शंकर अपनी डेढ़ बीघे खेत में कुछ दिन पहले गेहूं की बुआई किया था। अभी गेहूं के बीज कायदे से अंकुरित भी नहीं हुए की गुरुवार की रात उसके खेत में नहर का पानी भर गया जिससे पूरा खेत पानी से डूब गया। किसान गिरिजाशंकर का आरोप है कि कुछ लोग रात में पानी लगाए थे उन्हीं लोगों ने खेत में काट दिया जिससे उसकी पूरी फसल डूब गई। पीड़ित किसान का कहना है कि खेत में पानी भरने से बोया गया गेहूं सड़ जाएगा, जिससे दोबारा बुवाई करेगा, खेत में बरकनी में कम से कम 15 दिन लगेगा जिससे बुवाई भी पिछड़ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...