सहारनपुर, अप्रैल 26 -- तीतरों मंडी में गेहूं बेचकर घर लौट रहे किसान से बदमाशों ने हजारों रूपये लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद शामली के गांव मानकपुर निवासी पिंटू गंगोह की अनाज मंडी में अपना अनाज बेचकर दोपहर के समय घर लौट रहे थे जैसे ही पिंटू का ट्रैक्टर ट्रॉली गंगोह तीतरों मुख्य मार्ग पर स्थित गांव रादौर के पास पहुंचा तो बदमाशों ने ट्रैक्टर को रोककर पिंटू से गेहूं के 46 हजार रुपए लूट लिए। पिंटू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच की। पुलिस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को चेक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...