अमरोहा, नवम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। मंडी समिति में गुरुवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन असली की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने गेहूं बुआई के लिए पर्याप्त एनपीके एवं डीएपी खाद तथा बीज उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि सहकारी समितियों पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने गन्ना मूल्य में हुई 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि को नाकाफी बताते हुए गन्ने का दाम 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की गुहार लगाई। तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह ने कहा कि बिजली के स्मार्ट मीटर गलत बिल निकाल रहे हैं, ऐसे में स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। गोवर्धन सिंह ने आवारा कुत्ते व सांड पकड़वाने की मांग की। कहा कि आए दिन कुत्ते व सांड के हमलों में किसानों की मौत हो रही हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन कुत्ते व सांड पकड़वाने को गंभीरता से नहीं ले रहा है। चौधरी पर...