हाजीपुर, नवम्बर 11 -- महुआ। किसान गेहूं की बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। वह खेतों को जुताई और घास फूस साफ कर तैयारी कर रहे हैं। सोमवार को किसानों ने बताया कि गेहूं की बुआई 15 नवंबर से शुरू हो जाती है,जो 15 दिसंबर तक चलती है। किसानों ने यह भी बताया कि छठ व्रत होते ही गेहूं की बुवाई शुरू हो जाती थी। जबकि इस बार ठंड नहीं पड़ने से इसकी बुआई माकूल समय से ही शुरू होगी। लग्न को लेकर नाई और पुरोहित की मांग बढ़ी महुआ। तेज लग्न को लेकर नाई और पुरोहित की मांग काफी बढ़ गई है। जिसके कारण इस समय सालों में नाई की कमी पड़ रही है। वही पूजा पाठ करने के लिए पुरोहित मिलना भी मुश्किल हो रहा है। सोमवार को यहां लोगों ने बताया कि देवोत्थान होने के साथ ही लग्न तेजी पकड़ ली है। जिससे नाई पुरोहित की मांग काफी बढ़ गई है। वही बैंड, आर्केस्ट्रा ट्रॉली, हवाई, टेंट समि...