चंदौली, फरवरी 17 -- पीडीडीयू नगर। गेहूं की फसल किसानों के खेतों में लहरा रही है। जो कुछ ही समय में पक कर तैयार हो जाएगी। वहीं, अब तक गेहूं की फसल काफी अच्छी रही है। इस बार कोई भी कीट या रोग गेहूं में नहीं आया है। जिसके चलते किसानों को उम्मीद है, कि इस बार गेहूं की फसल काफी बेहतर होगी और अच्छा उत्पादन देगी। हालांकि अचानक गर्मी के बढ़ने से गेहूं की पैदावार प्रभावित हो सकती हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जितना भी रकबा इस बार गेहूं का है, सभी किसानों की गेहूं की फसल काफी अच्छी है। लेकिन, समय से पहले गर्मी होने के चलते किसानों की गेहूं की फसल की पैदावार प्रभावित हो सकती है। क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में दाना परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में किसान की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं। क्योंकि तापमान का एकदम से बढ़ जाना गेहूं के लिए अच्...