गोंडा, मई 2 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ाने को लेकर अफसर दौड़ लगा रहे हैं। इसके बाद भी खरीद में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। वहीं, नवीन गल्ला मंडी में कुछ व्यापारियों के गेहूं स्टॉक में सत्यापन के दौरान गड़बड़ी मिली है। जिले में गेहूं का अवैध भंडारण न हो इसके लिए मार्केटिंग इंस्पेक्टर मंडी में गेहूं के स्टॉक का सत्यापन कर रहे हैं। स्टॉक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी मिलने के बाद भी मंडी समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी व एडीएम आलोक कुमार ने मंडी सचिव को गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ दो दिनों के भीतर कार्रवाई करने को कहा है। रबी सीजन 2025- 26 में गेहूं खरीदने के लिए शासन के निर्देश पर अफसर पसीना बहा रहे हैं। जिले में ...