मऊ, अप्रैल 30 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कनियारीपुर भेलाबांध नहर के किनारे मंगलवार की दोपहर गेहूं कटे खेत में छोड़ी गई डंठल में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ धुआं धुआं छा गया। किसानों के खेत में आग की लपटें देख लोग खेत की तरफ दौड़े। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसान महेश यादव ने बताया कि आग लगने की वजह नहीं पता चल सका है। आंशका व्यक्त की जा रही है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार में स्पार्किंग के चलते खेत में आग लगी होगी। बहरहाल किसी तरह लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाने से आग को फैलने से रोक लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...