हापुड़, जून 19 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के देवनंदनी फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह गेहूं के कट्टों से भरा एक पिकअप एक्सेल टूटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के दौरान फ्लाई ओवर पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारु कराया। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कस्बा बाबूगढ़ छावनी का नाजिम बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिनी ट्रक में गेहूं के कट्टे लेकर नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवतीगंज स्थित गोयल धर्म कांटे पर जा रहा था। थाना देहात क्षेत्र के देवनंदनी फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक पिकअप का एक्सेल टूट गया। इस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर पलट गया। वही उसमें रखे गेहूं के कट्टे फ्लाईओवर पर बिखर गए। हादसे में गनीमत रही कि चालक या अन्य किसी को चोट नहीं लगी। राहगीरों से मिली स...