शाहजहांपुर, जून 1 -- तिलहर, संवाददाता। पोटरगंज मंडी स्थित एक कोटेदार की दुकान पर शनिवार को राशन वितरण के दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कार्ड धारकों का कहना था कि उन्हें चावल की जगह गेहूं दिया जा रहा है जबकि चीनी का वितरण बिल्कुल नहीं किया जा रहा। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर चावल को मनमानी तरीके से रोकने और उसे बाजार में बेचने का गंभीर आरोप लगाया। इससे नाराज लोग कोटेदार के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग भी की। स्थानीय लोगों का कहना था कि राशन वितरण में हो रही इस गड़बड़ी से गरीबों को भारी परेशानी हो रही है। कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है ताकि राशन सही मात्रा में और सही तरीके से वितरित किया जा सके। मामले की जांच के बाद ...