गढ़वा, अप्रैल 7 -- सगमा। धुरकी थाना अंतर्गत बीरबल गांव में खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे गेहूं का बोझा व खेत में लगी फसल जलकर खाक हो गया। खलिहान में रखा करीब 300 से अधिक बोझा जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में खेत में लगी गेहूं की फसल भी जल गई। वहीं एक मकान और तेल मील जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को किसान शिवकुमार गुप्ता, गोविंद साह, शीतल साह व बेचू साह अपना गेहूं का बोझा खलिहान में रखे थे। उसमें आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। आग की लपट इतनी तेज थी कि आग को काबू करना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पंप, मोटर चला कर आग पर काबू पाया जा रहा था। वहीं प्रखंड प्रमुख अजय शाह ने बताया कि उन्होंने अपना निजी जनरेटर चलाकर समरसेबल को चालू कर आग पर काबू करते हुए तुरंत धुरकी थाना को ...