अमरोहा, फरवरी 25 -- नगर की मंडी समिति में आयोजित भाकियू टिकैत गुट की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि गेहूं कटाई होने तक नहर खुदाई का कार्य नहीं किया जाए। ऐसा करने से किसानों की खासी फसल बर्बाद होगी। चीनी मिलों में की जा रही गन्ने की घटतोली रोकने की वकालत भी की। महिला विंग की जिलाध्यक्षा सीता आर्या ने कहा कि छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भिजवाया जाए। गलत बिजली रीडिंग निकालने वाले मीटर रीडरों पर कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुरेंद्र शर्मा, अरविंद शर्मा, इरफान अली, महिपाल सिंह, शीशपाल सिंह, चंदा देवी, शांति देवी, कमला देवी, हरचरन सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता करन सिंह व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...