लखीमपुरखीरी, जून 11 -- भारत भूषण कॉलोनी के गेस्ट हाउस से एक विवाहिता रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के पति सूरज कुमार पुत्र रूपराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित पति ने बताया कि घटना 8 जून की सुबह करीब 8:30 बजे की है। वह अपनी मौसी सास को दवा दिलाने लखनऊ गया था। जाने से पहले वह सुबह 7:00 बजे गेस्ट हाउस से निकला और रास्ते में करीब 8:30 बजे गेस्ट हाउस पर मौजूद अपने चौकीदार को फोन कर पत्नी से बात करने को कहा। चौकीदार ने जानकारी दी कि पत्नी कपड़े प्रेस कराने गई हैं। जब शाम को लौटकर गेस्ट हाउस पहुंचा, तो उसकी पत्नी वहां नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...