प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- गोवा के नाइट क्लब में अग्निकांड के बाद प्रयागराज में भी अग्निशमन विभाग ने होटलों, गेस्ट हाउस व क्लबों में अग्निशमन सुरक्षा के मानक की जांच शुरू कर दी है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को लगभग 15 होटलों व गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल की। इस दौरान आग से बचाव के सुरक्षा इंतजाम में खामियां मिली। वहीं, कुछ जगहों पर निकास व प्रवेश द्वार अलग-अलग नहीं मिलने की भी शिकायत मिली। सीएफओ सीएम शर्मा ने बताया कि संबंधित होटलों व गेस्ट हाउस को एक सप्ताह के अंदर खामियां दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद मानकों का पालन नहीं किया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...