गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम। गेस्ट टीचरों का डाटा मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) पर अपडेट किया जाएगा। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि ट्रांसफर ड्राइव से पहले जिले के सभी शिक्षकों की सही जानकारी पोर्टल पर होना जरूरी है। इसके बाद ही ट्रांसफर ड्राइव चल पाएगा। निदेशालय ने सात नवंबर को एक पत्र जारी कर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) और क्लासिक एंड वर्नाक्यूलर (सी-वी) गेस्ट टीचरों का डाटा अपडेट करने को कहा गया है। ट्रांसफर ड्राइव में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए। यदि डाटा में कोई गलती पाई जाती है या किसी शिक्षक का डाटा गलत होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला कार्यालय की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...