रांची, जुलाई 12 -- रांची, संवाददाता। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने ग्राहकों को बेहतर सेवा और त्वरित सहायता के लिए शहर में पांच ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सेंटरों की स्थापना की है। इनके जरिये गैस आपूर्ति से जुड़ी समस्या का हल 24 घंटे के अंदर होगा। गेल के अधिकारियों ने बताया कि इन सेंटरों को ऐसे स्थानों पर स्थापित किया गया है, जिससे पूरे शहर को कवर किया जा सके। कहां-कहां हैं सेंटर गेल ने जहां सेंटर बनाए हैं, उनमें अशोक नगर, मेकॉन, रिम्स, कांके और सर्वल शामिल है। प्रशिक्षित तकनीकी कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी हर सेंटर में प्रशिक्षित तकनीकी कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी, जो गैस लीक, कनेक्शन में खराबी, प्रेशर की समस्या जैसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करेगी। इसके अलावा उपभोक्ता हेल्पलाइन के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, जिस पर से...